newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 8 हजार से अधिक मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1163 नए मामले सामने आए है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इस वायरस से अब तक 18 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 416 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। एक तरफ से देश में लॉकडाउन में भारी छूट दी जा रही है तो वहीं कोरोना के मामलों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। हर रोज नए मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। हालत ये है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जोकि बेदह चिंताजनक है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं और 193 मौतें हुईं हैं।

gautambudh nagarcorona

वहीं देश में कोरोना के कुल मरीजों की बात करें तो रविवार सुबह तक देशभर में कोरोना के 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 89,995 सक्रिय हैं और 86,984 ठीक हो चुके मामले। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5,164 तक पहुंच गई है।

delhi corona

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण दिल्ली पुलिस के किसी पुलिसकर्मी की मौत का दूसरा मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय की मौत हो गई। गौरतलब है कि कांस्टेबल अमित राणा की भी कोरोना के कारण मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1163 नए मामले सामने आए है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इस वायरस से अब तक 18 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 416 लोगों की मौत हो चुकी है।