newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नहीं रुक रहा देश में कोरोना का कहर, एक दिन में आए 96 हजार से अधिक नए मामले

अगर हम सबसे प्रभावित देश अमेरिका(America Corona) से तुलना करें तो पिछले पांच दिन में भारत(India) में मरीजों की संख्या करीब तीन गुना बढ़ी है। गुरुवार को अमेरिका में सिर्फ 38 हजार 811 केस आए और 1090 लोगों की मौत हुई।

नई दिल्ली। कोरोना की संख्या देश में अब तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 हजार 551 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की वजह से 1,209 मौतें दर्ज की गई हैं।

india corona

बता दें कि देशभर में कोरोना के कुल मामले 46 लाख की संख्या के करीब हो गए हैं। देश में कोरोना के कुल संख्या पर नजर डालें तो अबतक देश में 45 लाख 62 हजार 415 मामले पाए गए हैं। जिसमें 9 लाख 43 हजार 480 मामले सक्रिय हैं तो वहीं इस वायरस से 76 हजार 271 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि कोरोना के संकट के बीच राहत की बात ये है कि देश में अबतक 35 लाख 42 हजार 664 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।

Corona Virus

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल (आईसीएमआर) ने बताया कि 10 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,40,97,975 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,63,542 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Agra Corona

देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है जोकि चिंता का विषय है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है। वहीं अगर हम सबसे प्रभावित देश अमेरिका से तुलना करें तो पिछले पांच दिन में भारत में मरीजों की संख्या करीब तीन गुना बढ़ी है। गुरुवार को अमेरिका में सिर्फ 38 हजार 811 केस आए और 1090 लोगों की मौत हुई।