newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना ने बढ़ाई अपनी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए करीब 21 हजार नए केस

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या पर गौर करें तो देशभर में कोरोना के कुल 6 लाख 25 हजार 544 मामले हो चुके हैं, जिसमें 2 लाख 27 हजार 439 मामले सक्रिय हैं।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रफ्तार में अब इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 20 हजार 903 नए सामने आए हैं, और एक दिन में 379 मौतें हुई हैं। बता दें कि इस तरह से देशभर में कोरोना जैसी महामारी से मरने वालों की संख्या 18 हजार 213 हो गई है।

up corona test kit

फिलहाल अगर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या पर गौर करें तो देशभर में कोरोना के कुल 6 लाख 25 हजार 544 मामले हो चुके हैं, जिसमें 2 लाख 27 हजार 439 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 3 लाख 79 हजार 892 हो चुकी है।

corona india

आंकड़ों पर गौर करें तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ने एक दिन में तीन रिकॉर्ड बनाए हैं। कोरोना के एक दिन में  रिकॉर्ड 2,41,576 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या  बढ़कर 92,97,749  हो गई है। वहीं पहली बार एक दिन में 20 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए लेकिन इसी अवधि में 20,903 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा सवा छह लाख के पार पहुंच गया है