newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में 13 लाख से अधिक हुए कोरोना के मामले, मरने वालों की संख्या 31 हजार से ज्यादा

13 लाख से अधिक मामलों में 4 लाख 56 हजार 071 सक्रिय मामले हैं, तो वहीं 8 लाख 49 हजार 431 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 31 हजार 358 हो गई है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 48 हजार 916 नए मामले सामने आए हैं और 757 मौतें हुईं हैं। इसके अलावा कुल मामलों की बात करें तो देशभर में कोरोना के कुल 13 लाख 36 हजार 861 मामले हो चुके हैं।

pak corona

आपको बता दें कि 13 लाख से अधिक मामलों में 4 लाख 56 हजार 071 सक्रिय मामले हैं, तो वहीं 8 लाख 49 हजार 431 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना के कारण मरने वालों की कुल संख्या 31 हजार 358 हो गई है।

lockdown UP

कोरोना के प्रसार को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की है। आज शनिवार है। सूबे में सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। लोगों को केवल आवश्यक कार्य से ही घर से निकल सकेंगे।