newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : देशभर में 24 घंटे में आए 64 हजार से अधिक नए मामले, कुल मामलों की संख्या साढ़े 21 लाख से ज्यादा

टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(8 अगस्त) तक कोरोना वायरस के ​लिए कुल 2,41,06,535 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,19,364 टेस्ट 8 अगस्त को किए गए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। पहले कोरोना के 50 हजार के आसपास नए केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब 60 हजार से अधिक केस रोजाना सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 64 हजार 399 नए मामले सामने आए हैं वहीं 861 मौतें दर्ज हुईं हैं।

Coronavirus

इसके अलावा अगर कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक 21 लाख 53 हजार 011 मामले कोरोना के सामने आए हैं। जिनमें 6 लाख 28 हजार 747 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 14 लाख 80 हजार 885 हो गई है। इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में अबतक 43 हजार 379 पहुंच चुकी है।

Corona Test

वहीं टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, कल(8 अगस्त) तक कोरोना वायरस के ​लिए कुल 2,41,06,535 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,19,364 टेस्ट 8 अगस्त को किए गए।