newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 28,732, कुल मामले 12 लाख के करीब

कोरोना संकट के समय देश में हो रही टेस्टिंग को लेकर जानकारी देते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 21 जुलाई तक देश में टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है

नई दिल्ली। कोरोना के मामले देश में तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के कुल मामले 11 लाख 92 हजार 915 हो गए हैं। जिस हिसाब से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि गुरुवार तक कुल मामलों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच जाएगी।

Corona nanomaterial

आपको बता दें कि देशभर में इस महामारी की वजह से 28 हजार 732 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 4 लाख 11 हजार 133 मामले सक्रिय हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि, इस जानलेवा बीमारी की वजह से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा है। बता दें कि 7 लाख 53 हजार 050 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

ICMR test report corona

कोरोना संकट के समय देश में हो रही टेस्टिंग को लेकर जानकारी देते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, 21 जुलाई तक देश में टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है, जिसमें से 3,43,243 सैंपलों का टेस्ट 21 जुलाई को किये गये।

Corona Doctors

बता दें कि देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मंगलवार को 8,369 नए COVID19 मामले मिले। साथ ही यहां पिछले 24 घंटे में 246 लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,27,031 हो गई है, जिनमें 1,82,217 रिकवरी और 1,32,236 सक्रिय मामले शामिल हैं।