newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस को लेकर अरविन्द केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 31 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट बंद

कोरोनावायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक के लिए बंद किये जायेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूल कॉलेज, आईटीआई बंद किये जायेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से इकट्ठे नहीं होने की अपील की है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक के लिए बंद किये जायेंगे। इसके साथ ही सभी स्कूल कॉलेज, आईटीआई बंद किये जायेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से इकट्ठे नहीं होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देंगे तो हम कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जायेंगे।

Arvind-kejriwal

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते केस को देखकर पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि, “वे खुले में ना जाएं, घर में रहें और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें।” इसके अलावा प्रधानमंत्री की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस के बारे में अपडेट दिया जा रहा है। हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जब विदेश से लौट रहे अपने परिवार के सदस्यों को निगरानी में भेजने के लिए रजिस्टर किया तब पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने लिखा कि मुख्यमंत्री खुद लोगों के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं।

Coronavirus

आपको बता दें कि देश में अबतक महाराष्ट्र में सर्वाधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं, राज्य में आंकड़ा 50 के करीब पहुंच गया है। गुरुवार को भी मुंबई में दो युवतियों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं। लगातार बढ़ते हुए मामलों के बीच महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज, मॉल को बंद करने का आदेश दिया गया।

coronavirus

खबर के मुताबिक एचसीएल में भी एक कर्मचारी इससे प्रभावित पाया गया है। इस विषय में एचसीएल ने एक बयान जारी कर कहा, “दुर्भाग्य से हमारे नोएडा स्थित कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। चूंकि हमारा कार्यालय सभी सरकारी और हेल्थ एडवाइजरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर स्वदेश लौटा कर्मचारी एकांतवास में रह रहा था।”

बयान में आगे कहा गया, “सैनिटेशन और संपर्क ट्रेसिंग के सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।”