newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कर्नाटकः बेंगलुरू में सामने आया री-इंफेक्शन का पहला मामला, जानिए कब ठीक हुई थी कोरोना से संक्रमित महिला

देश में कोरोना(Corona) शुरुआती चक्र में कहा जा रहा था कि, एक बार कोरोना (Corona virus) संक्रमित होने के बाद व्यक्ति के शरीर में इम्यून सिस्टम(Immune System) तैयार हो जाता है, जिससे दोबारा कोरोना होने की संभावना नहीं होती।

नई दिल्ली। देश में कोरोना कंट्रोल को लेकर सरकार कितने ही दावे कर रही हो, लेकिन रोज सामने आ रहे मामले चिंता की लकीरें खींच रहे हैं। वैसे तो कोरोना के शिकार और इस वायरस से ठीक होने की संख्या में बहुत अंतर है। जहां देशभर में कोरोना के कुल 8 लाख 82 हजार 542 मामले सक्रिय हैं तो वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 32 लाख 50 हजार 429 है।

Student JEE NEET Corona

ऐसी तस्वीर के बीच कोरोना से ठीक होकर दोबारा कोरोना संक्रमित होने की भी खबरें सामने आ रही है। बता दें कि पिछले दिनों बेंगलुरु के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में कोरोनावायरस के री-इंफेक्शन का मामला सामने आया है। इसे अपनी तरह का देश का पहला मामला बताया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक एक 27 वर्षीय महिला जुलाई में कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन महिला पर किए गए परीक्षणों से पता चलता है कि उसने कोरोनावायरस के प्रति कोई प्रतिरक्षा विकसित नहीं की थी।

Corona Pic

दरअसल देश में कोरोना शुरुआती चक्र में कहा जा रहा था कि, एक बार कोरोना (Coronavirus) संक्रमित होने के बाद व्यक्ति के शरीर में इम्यून सिस्टम तैयार हो जाता है, जिससे दोबारा कोरोना होने की संभावना नहीं होती। ऐसे में दोबारा कोरोना से ग्रसित होना, सरकार और जन सामान्य की परेशानी बढ़ा सकता है।

बता दें कि बेंगलुरु अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक पाटिल ने कहा, ‘संक्रमण के मामले में, आमतौर पर कोविड इम्युनोग्लोबुलिन जी एंटीबॉडी टेस्ट संक्रमण के 2-3 सप्ताह के बाद पॉजिटिव आता है। हालांकि, इस केस में एंटीबॉडी टेस्ट नेगेटिव निकला है, जिसका मतलब है कि संक्रमित होने के बाद उसके शरीर में इम्युनिटी नहीं बनी। दूसरी संभावना ये है कि एक महीने के एंटीबॉडी शरीर से खत्म हो गए, जिसकी वजह से महिला दोबारा कोरोना से संक्रमित हो गई।

Corona Plasma

वहीं कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत अब दुनियाभर में कोरोना वायरस से दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन गया है। इस मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में आए 90,805 नए कोरोना वायरस मामलों के बाद अब कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 42.04 लाख हो गया है जबकि ब्राजील में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 41.37 लाख है। 64.60 लाख मामलों के साथ अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।