खुशखबरी : अब बढ़ने के बजाए कम होने लगे हैं कोरोना के एक्टिव केस

भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों में अब कमी आई है।

Avatar Written by: August 18, 2020 4:41 pm
Coronavirus

नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों में अब कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of health and family welfare) के मुताबिक पिछले 24 घंटों यानि सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3737 कम हुई है और अब देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 673166 रह गए हैं जो सोमवार सुबह तक 676900 थे।

हालांकि देश में कोरोनावायरस के संक्रमण की दर अभी भी कम नहीं है, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 55,079 नए मामलों के साथ अब आंकड़ा 27 लाख को पार कर गया है। देश में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 27,02,742 हो गई है। इनमें से 19,77,779 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके बाद देश में रिकवरी दर बढ़कर 73.17 प्रतिशत हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 6,73,166 है।

कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से देश में मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस की वजह से पूरे देश में 876 लोगों की जान गई है। अबतक इस वायरस की वजह से देश में कुल 51797 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोनावायरस की मृत्यु दर 2 प्रतिशत से नीचे है।

mp corona

हालांकि कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है लगभग जिस रफ्तार से नए केस आ रहे हैं उसी रफ्तार से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी अब बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 57937 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक कुल 19,77,779 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोनावायरस से रिकवरी का रेट अब बढ़कर 73.09 प्रतिशत हो गया है।

corona logo

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार अबतक देश में कुल 3.09 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, सोमवार को देशभर में कुल 899864 टेस्ट किए गए हैं।