newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus India Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,617 नए केस मिले, 474 लोगों की मौत

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 38,617 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 89 लाख को पार कर गई है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 38,617 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 89 लाख को पार कर गई है। वही 474 नई मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,30,993 हो गई है।बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 38,617 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 474 रही है। वहीं, देश में अब तक कुल 89,12,908 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 44,739 मरीजों के कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद देश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 83,35,110 हो गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 17 नवंबर तक कोरोनावायरस के लिए कुल 12,74,80,186 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,37,276 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए।