Corona: 31 जुलाई के बाद मंगलवार को कोरोना के आए कुछ ऐसे आंकड़ें जिसने बढ़ा दी चिंता

Corona Update: अकेले दिल्ली(Delhi) में ही पिछले 24 घंटे के अंदर 6 हजार 2,24 लोग संक्रमित पाए गए। 4943 लोग रिकवर हुए और 109 की मौत हो गई। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोनाCorona) की तीसरी लहर चल रही है।

Avatar Written by: November 25, 2020 3:20 pm
n 95 mask

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों ने देश को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। दरअसल देशभर में कोरोना के सामने आ रहे नए मामले 40 हजार के ऊपर हैं। वहीं अकेले दिल्ली में ही पिछले 24 घंटे के अंदर 6 हजार 2,24 लोग संक्रमित पाए गए। 4943 लोग रिकवर हुए और 109 की मौत हो गई। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है। वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र में 5 हजार 439 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें 4086 लोग रिकवर हुए और 30 की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना के कुल मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। वहीं मंगलवार को कुछ ऐसे आंकड़ें सामने आए जो चिंताजनक है। दरअसल 31 जुलाई के बाद से मंगलवार को सबसे कम मरीज ठीक हुए हैं। मंगलवार को पूरे देश में 44 हजार 245 नए मरीज मिले और सिर्फ 37 हजार 765 ठीक हुए। ये आंकड़ें 31 जुलाई के बाद से सबसे कम हैं।

Corona PPE Kit

जुलाई के बाद से सबसे न्यूनतम मरीज ठीक हुए

बता दें कि 31 जुलाई को 36 हजार 554 मरीज ठीक हुए थे। तब से एक बार भी 40 हजार से कम मरीज ठीक नहीं हुए थे, अधिक ही ठीक हो रहे थे। लेकिन बीते मंगलवार को यह आंकड़ा जुलाई के बाद से सबसे न्यूनतम रहा।

Corona Virus

कोरोना अपडेट

बता दें कि मंगलवार को देश में महामारी से 489 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24 घंटे में 5 हजार 983 बढ़ी। यह 27 सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है। उस वक्त 7 हजार 29 एक्टिव केस बढ़े थे। गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 92.21 लाख केस आ चुके हैं। जिसमें से 86.41 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या अबतक 1.34 लाख हो चुकी है और 4.43 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। ये सभी आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

महाराष्ट्र में लागू हुआ ये नियम

देश के कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए नियम लागू होने जा रहे हैं। इन नियमों के मुताबिक राज्य में दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले लोगों को बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में एंट्री नहीं मिलेगी।