newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बड़ी खुशखबरी : कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा हुआ 10 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 48,513 नए मामले आने के साथ देश में कुल मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भले ही लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है, लेकिन एक राहत भरी खबर है कि देश में इस महामारी से स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या अब 10 लाख से अधिक हो गई है। जिस तेजी से संक्रमण बढ़ा है, उतनी ही तेजी से इसके रेाकथाम के प्रयास भी बढ़े हैं, नतीजा सामने है। हालांकि बुधवार को 48 हजार नए मामले सामने आए लेकिन अब रिकवरी रेट बहुत सुधर गया है। देशभर में, 64.4% मरीज कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं, जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 61.9% पर है।

corona india

वर्ल्डोमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 15 लाख 84 हजार से अधिक है, जिसमें 10 लाख 21 हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 48,513 नए मामले आने के साथ देश में कुल मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई।

दिल्ली में कोरोना के कुल 1,33,310 मामलों में से 89 फीसदी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और देश में ठीक होने का अनुपात सबसे अधिक यहीं है।लद्दाख (80 फीसदी), हरियाणा (78 फीसदी), असम (76 फीसदी) और तेलंगाना (75 फीसदी) देश के वो पांच राज्य हैं, जहां कोरोना से ठीक होने की दर सबसे अधिक है।

Corona Test

महाराष्ट्र में 2,39,755 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि राज्य में अब तक 4,00,651 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। महाराष्ट्र में जितने मरीज ठीक हुए हैं, वो देश के कुल उबर चुके मरीजों की संख्या का एक-चौथाई है। वहीं, तमिलनाडु में सामने आए 2,34,114 मामलों में से 1,72,883 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। देश के कुल 53 फीसदी उबर चुके मरीज महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली से हैं।