Coronavirus Recovery : कोरोनावायरस का कहर हो रहा कम, एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट जारी

Coronavirus Recovery : भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 80,472 नए मामले और 1,179 नई मौतें दर्ज हुई, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 62,25,763 हो गई और मौतों का आंकड़ा 97,497 तक पहुंच गया।

Avatar Written by: September 30, 2020 4:06 pm
n 95 mask

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 80,472 नए मामले और 1,179 नई मौतें दर्ज हुई, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 62,25,763 हो गई और मौतों का आंकड़ा 97,497 तक पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ये आंकड़े जारी किए। हालांकि देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है जो इस जानलेवा वायरस से राहत का बड़ा संकेत है। पिछले 11 दिनों में से सिर्फ 2 दिन एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि 9 दिन एक्टिव केस घटे हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और नए आने वाले मामलों में आ रही कमी की वजह से कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं।

Coronavirus

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 86428 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 5187825 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 83.32 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

हालांकि कोरोना की वजह से लगातार हो रही मौतें अभी भी चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1179 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है। कोरोनावायरस अबतक देश में 97497 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

Coronavirus

कोविड मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, मंगलवार को देशभर में 10.86 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोनावायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 7.41 करोड़ को पार कर चुका है।