newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना का कोहराम, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 19906 नए मामले सामने आए, 410 की मौत

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,28,859 हो गई है, जिनमें से 2,03,051 सक्रिय मामले हैं, 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से इजाफा होता रहा है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,906 नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है।

corona

इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,28,859 हो गई है, जिनमें से 2,03,051 सक्रिय मामले हैं, 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में सबसे प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र शीर्ष पर हैं, जहां 6,368 नए मामले सामने आए हैं, वहीं राज्य में कुल 1,59,133 मामले हैं। यहां अब तक 7273 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद सबसे प्रभावित राज्य देश की राजधानी है, जहां कोविड-19 के कुल 80,188 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं यहां अब तक 2,558 लोगों की मौत हो चुकी है, और 49301 लोग इससे उबर चुके हैं। दिल्ली के बाद तमिलनाडु का स्थान है, जहां 78335 मामले आ चुके हैं, इनमें 1025 की मौत हो चुकी है, जबकि 44,094 लोग उबर चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 33,216 है।

Coronavirus
वहीं 10,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 30,709 मामले हैं, जहां 1,789 मौतें हुई हैं, उसके बाद उत्तर प्रदेश (21,549), राजस्थान (16,944), मध्य प्रदेश (12,965), पश्चिम बंगाल (16,711), हरियाणा (13,427), कर्नाटक, (11,923), आंध्र प्रदेश (12,285) और तेलंगाना (13,436) शामिल हैं।