60 फीसदी भारतीय मानते हैं कोविड-19 है हौव्वा

लोगों से कोरोना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि कोरोना के खतरे को हौव्वा बनाकर पेश किया गया है। 42 फीसदी भारतीय इस विचार से मजबूते से सहमत नजर आए जबकि 12 फीसदी इससे सिर्फ सहमत नजर आए।”

Avatar Written by: March 24, 2020 9:47 am
Coronavirus

नई दिल्ली। 60 फीसदी भारतीय मानते हैं कि कोविड-19 को हौव्वे की तरह लिया जा रहा है। खासतौर पर ऐसे में जबकि भारत में सोमवार तक इस महामारी से पीड़ित लोगों की संख्या 400 बताई गई थी। आईएएनएस-सीवोटर गैलप इंटरनेशनल एसोसएिशन कोरोना ट्रैकर -1 की रिपोर्ट में दुनिया भर के 22 देशों में 20 हजार लोगों के बीच की गई सर्वे के आधार पर यह बात कही गई है।

Coronavirus
लोगों से कोरोना के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि कोरोना के खतरे को हौव्वा बनाकर पेश किया गया है। 42 फीसदी भारतीय इस विचार से मजबूते से सहमत नजर आए जबकि 12 फीसदी इससे सिर्फ सहमत नजर आए।”

corona virus
कुल 35 फीसदी लोगों का मानना है कि वे इस विचार से सहमत नहीं हैं। इसी तरह 29 फीसदी इटलीवासी, 62 फीसदी पाकिस्तानी, 17 फीसदी फ्रेंच, 26 फीसदी ब्रिटिश और 55 फीसदी अमेरिकी लोग इस विचार से सहमत नजर आए। कोविड-19 से दुनिया भर में करीब 15 हजार लोगों की मौत हुई है। भारत में इससे मलने वालों की संख्या सात बताई जा रही है।

ICMR

आपको बता दें कि ICMR की ताजा स्टडी भी इसी ओर इशारा कर रही है कि अगर सख्ती के साथ क्वारंटीन, होम स्टे जैसे फॉर्मूले को अपना लिया जाए तो इस वायरस के अनुमानित संदिग्ध केसों में 62 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है। साथ ही पीक केसों की संख्या 89 प्रतिशत तक गिर सकती है।