newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत इन राज्यों में हाहाकार

महाराष्ट्र और दिल्ली समेत 5 राज्यों में कोरोना का ज्यादा प्रकोप है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 21259 नए मरीज मिले। यहां 23 लोगों की मौत हुई। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी से ज्यादा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 34424 नए कोरोना मरीज मिले हैं। ओमिक्रॉन के कुल मरीज 1281 हैं।

नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के कुल 4461 केस होने के साथ मंगलवार को कोरोना के 1.68 लाख से ज्यादा मरीज मिले। महाराष्ट्र और दिल्ली समेत 5 राज्यों में कोरोना का ज्यादा प्रकोप है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 21259 नए मरीज मिले। यहां 23 लोगों की मौत हुई। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी से ज्यादा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 34424 नए कोरोना मरीज मिले हैं। ओमिक्रॉन के कुल मरीज 1281 हैं। इनमें से 499 ठीक हुए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 11647 नए केस मिले। यहां 2 लोगों ने जान गंवा दी।

CORONA

केंद्र सरकार के मुताबिक देश में 208 दिन बाद उपचार करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई। ये संख्या 821446 है। मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक और 277 मरीजों की जान गई और कुल मरने वालों की संख्या 484213 हो गई है। महाराष्ट्र के बाद ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले राजस्थान में 645 है। इसके बाद दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मरीज अब तक मिले हैं। बताया जा रहा है कि कोलकाता और पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के बी.1.2 सब वैरिएंट ने हाहाकार मचा रखा है। राज्य में जितने भी सैंपल जांचे जा रहे हैं, उनमें से 80 फीसदी में ओमिक्रॉन का यही सब वैरिएंट मिल रहा है।

Corona Vaccine

अन्य राज्यों में कोरोना की बात करें, तो मंगलवार को केरल में 9066 नए मरीज मिले। यहां 2064 मरीज ठीक हुए और 19 लोगों की जान महामारी ने ली। केरल में सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 44441 हो चुकी है। यहां कोरोना से अब तक 50053 लोगों की जान गई है। गोवा में मंगलवार को कोरोना के 2476 नए केस मिले। यहां 4 लोगों की जान गई। पंजाब का रुख करते हैं। यहां 24 घंटे में कोरोना के नए 4593 मरीज मिले हैं। बीमारी से 9 लोगों को जान गंवानी पड़ी। पंजाब में 23235 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।