newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के एक और डॉक्टर में दिखे कोरोना के लक्षण, इलाके में नोटिस चस्पा

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या की बात करें तो अबतक दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है, इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है, कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मिला था तो वहीं अब एक और डॉक्टर में कोरोना के लक्षण मिले हैं। बता दें कि यह मामला दिल्ली के बाबरपुर इलाके का है। इस इलाके में कोरोना से संक्रमित डॉक्टर मिलने के बाद नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

Satyendar Jain, Delhi Health Minister

चस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि जो भी मरीज या लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो वो अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वारनटीन रहें। दरअसल, बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर में कोरोना के सिम्टम्स मिले थे। इसके बाद उसकी जांच कराई गई तो आज रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद डॉक्टर और उसके परिवार के साथ क्लिनिक के मेडिकल स्टाफ को आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा इलाज कराने आए लोगों से घर में ही क्वारनटीन रहने की निर्देश जारी किया गया है।

mohalla clinic

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला था। वह दुबई से लौटी महिला के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी और बेटी को भी संक्रमित कर दिया था। इस घटना के बाद दो दिन तक दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लिनिक को बंद कर दिया गया था।

Corona nanomaterial

 

वहीं दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या की बात करें तो अबतक दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है, इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 5 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं, देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या 1400 के पास पहुंच गई। इसमें 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 140 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब 38 हजार लोग मर चुके हैं।