newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली-NCR में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, अलर्ट जारी

ऐसी हालत में प्रशासन ने अपनी तरफ से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रशासन ने नोएडा में 300 ऐसे मेडिकल स्टोर की लिस्ट तैयार की है, जो लॉकडाउन के दौरान घर तक दवाई पहुंचाएंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसको लेकर हालात और गंभीर नजर आ रहे हैं। मोदी सरकार ने इसे और ना फैलने देने के लिए लॉकडाउन की घोषणा तो की है लेकिन लोग फिर भी घरों के बाहर देखे जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों की संख्या की बात करें तो दिल्ली-NCR में कोरोना अपने पैर पसारने में लगा हुआ है। रविवार को यहां 23 नए मामले देखने को मिले।

UP Corona Case

राजधानी दिल्ली में लगातार लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद रविवार को दिल्ली में 23 नए मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में कोरोना वायरस के केस की संख्या 72 पहुंच गई है। गौरतलब है कि जो 23 नए मरीज सामने आए हैं, उन्हें RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें से 4 मरीज ऐसे हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि 2 उनके संपर्क में आए थे। बाकी मरीजों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। दूसरी ओर दिल्ली में ही 34 अन्य संदिग्धों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।

Coronavirus

इतना ही नहीं कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने के बाद दिल्ली के RML अस्पताल में कुछ डॉक्टरों और नर्सों को क्वारनटीन में रखा गया है। दिल्ली से सटे नोएडा में लगातार कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। रविवार को नोएडा 11 केस सामने आए हैं, जिसके बाद संबंधित सोसाइटी को सील करने का काम किया गया है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा केस अबतक नोएडा से ही सामने आए हैं।

Coronavirus

ऐसी हालत में प्रशासन ने अपनी तरफ से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। प्रशासन ने नोएडा में 300 ऐसे मेडिकल स्टोर की लिस्ट तैयार की है, जो लॉकडाउन के दौरान घर तक दवाई पहुंचाएंगे। नोएडा के पड़ोस गाजियाबाद में भी रविवार को दो केस सामने आए हैं, जिसके बाद सोसाइटी को सील किया गया है और कई इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम जारी है। फिलहाल पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 72 पहुंच गई है, प्रदेश में अबतक दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं