newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली सरकार पर लापरवाही का गंभीर आरोप, राशन की दुकान में काम करने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली राशन डीलर संघ के सचिव सौरव गुप्ता के मुताबिक इस राशन की दुकान से 1673 राशनकार्ड धारक जुड़े हुए है। जिनको अप्रैल के महीने में राशन दिया जा रहा था। ऐसे में जो लोग राशन लेने आए थे, उन्हें भी ट्रेस किया जा रहा है।

नई दिल्ली। दिल्ली के रुपनगर में राशन की दुकान पर काम करने वाला सहायक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद राशन डीलर संघ ने दिल्ली सरकार पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस सहायक की उम्र 61 साल की है। उत्तरी दिल्ली के रूप नगर इलाके में राशन की दुकान पर काम करने वाले इस सहायक में 18 अप्रैल को कोरोना के लक्षण मिले थे। इसके बाद 19 अप्रैल को उसका टेस्ट हुआ। आज इसकी रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये पहली बार जब राशन की दुकान पर कोई ऐसा केस आया है। राशन की दुकान पर बड़ी तादाद में लोग राशन लेने के लिए आ रहे हैं।

दिल्ली राशन डीलर संघ के सचिव सौरव गुप्ता के मुताबिक इस राशन की दुकान से 1673 राशनकार्ड धारक जुड़े हुए है। जिनको अप्रैल के महीने में राशन दिया जा रहा था। ऐसे में जो लोग राशन लेने आए थे, उन्हें भी ट्रेस किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की कोई ट्रैवल  हिस्ट्री नहीं है और ना ही वह कभी किसी हॉटस्पॉट में गया।

corona virus pic

बंद कर दी गई राशन की दुकान

मामला सामने आने के बाद उत्तरी दिल्ली में स्थित राशन की दुकान को बंद कर दिया गया है। विभाग को सूचना दे दी गई है। राशन डीलर संघ ने पहले से ही दिल्ली सरकार को चेतावनी दी थी कि राशन दुकानदार काफी रिस्क जोन में काम कर रहे है। उनकी सुरक्षा सरकार सुनिश्चित करे। उनका आरोप है कि इसके बाद भी सरकार नही जागी।