newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना की मार से दिल्ली को राहत, 53 दिन बाद एक दिन में हजार से कम मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 954 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1784 मरीज ठीक हुए हैं। आंकड़ों पर गौर करे तो 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे के अंदर 1000 से कम मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस को लेकर बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। दिल्ली में नए कोरोना केस में बड़ी गिरावट दिख रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 954 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1784 मरीज ठीक हुए हैं। आंकड़ों पर गौर करे तो 27 मई के बाद पहली बार 24 घंटे के अंदर 1000 से कम मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली में जून और जुलाई को हर दिन तीन हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 35 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कोरोनावायरस की चपेट में आने से दिल्ली में अब तक 3663 मरीजों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी में कुल एक्टिव मामले 15,166 हैं।

corona

वहीं दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजधानी में रिकवरी रेट अब 84.78 फीसदी हो गई है और डेथ रेट 2.96 फीसदी है। देश की राजधानी में कोरोना वायरस धीमे-धीमे काबू में आ रहा है। टेस्टिंग, कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट में सुधार से दिल्‍ली में कोविड-19 का इन्‍फेक्‍शन रेट 6 प्रतिशत से कम हो गया है।

gautambudh nagarcorona

बताते चले कि देशभर में कोरोना का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 11,18,043 तक पहुंच गई है और 27,497 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस वायरस से अब तक 7,00,087 लोग ठीक हो चुके हैं।