newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona से जंग जीतने के नजदीक खड़ा भारत, 101 दिन बाद आए राहत देने वाले आंकड़े

Corona India: भारत में इस महीने में दूसरी बार 24 घंटे के अंदर 50 हजार से कम नए मामले सामने आए। इसे साफ है कोरोना(Covid-19) के प्रसार को रोकने में मदद मिली है। वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 500 से कम रही।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बाद अब राहत की खबर सामने आने लगी है। बता दें कि आखिरकार 101 दिन बाद देश में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए हैं जो लोगों को राहत देगी। सोमवार को कोरोना वायरस के भारत में 101 दिन बाद सबसे कम नए मामले सामने आए। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को भारत में करीब 36 हजार नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए, जो 101 दिनों बाद सबसे कम है। इससे पहले यानी अब से तीन महीने पहले जुलाई 17 जुलाई को करीब 35 हजार नए मामले सामने आए थे। इस तरह से देखा जाए तो अब ऐसा लग रहा है कि भारत कोरोना वायरस से जंग जीतने के काफी करीब पहुंच चुका है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि देश में लगातार अब कोरोना के मामले ढलान पर है।

Corona Virus

बता दें कि भारत में इस महीने में दूसरी बार 24 घंटे के अंदर 50 हजार से कम नए मामले सामने आए। इसे साफ है कोरोना के प्रसार को रोकने में मदद मिली है। वहीं इस दौरान मरने वालों की संख्या भी 500 से कम रही। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,09,959 हो गए हैं। वहीं 480 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,19,014 हो गई।

Corona Virus

वहीं सात अगस्त को भारत में संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार चली गई थी। कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 अक्टूबर तक कुल 10,34,62,778 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 9,39,309 नमूनों का परीक्षण रविवार को ही किया गया।