newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Vaccine: खुशखबरी! ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण अगले हफ्ते से शुरू

Coronavirus Vaccine: इस ट्रायल(Trial) को लेकर SII ने 10 सिंतबर को ट्रायल रोकने की जानकारी दी थी। SII ने कहा था कि वह कोविड- 19(Covid-19) के संभावित टीके के चिकित्सकीय परीक्षण को रोक रही है।

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। भारत में रोजाना आ रहे कोरोना के मामलों ने लोगों के मन में भय बना डाला है। भारत में रोजाना अब 90 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब इसके वैक्सीन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल इस बीच वैक्सीन को लेकर एक राहत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि भारतीय सीरम संस्थान (SII) पूरी तरह से ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए तैयार हो गया है। इस तरह के ट्रायल को अगले हफ्ते से शुरू किया जाएगा। वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल पुणे के ससून अस्पताल में होगा। सरकार संचालित ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने इसकी जानकारी दी है।

Vaccine

इसको लेकर डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने कहा, “अगले सप्ताह ”कोविशील्ड (ऑक्सफोर्ड और एस्ट्रेजनेका द्वारा विकसित टीके का नाम)” टीके के तीसरे चरण का परीक्षण ससून अस्पताल में शुरू होगा। इसके सोमवार से शुरू होने की संभावना है। तीसरे चरण के ट्रायल में लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पहले ही कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं।”

corona vaccine trial

दरअसल इस ट्रायल को लेकर SII ने 10 सिंतबर को ट्रायल रोकने की जानकारी दी थी। SII ने कहा था कि वह कोविड- 19 के संभावित टीके के चिकित्सकीय परीक्षण को रोक रही है। सीरम ने इस टीके की एक अरब खुराक बनाने का समझौता किया हुआ है। सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी एक बयान में कहा था, “हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और भारत परीक्षण को फिलहाल स्थगित कर रहे हैं।”

Vaccine

ऑक्सफोर्ड की कोराना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को दोबारा शुरू करने के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट को 15 सितंबर से अनुमति दे दी। इसके बाद अब एक बार फिर से सीरम इंस्टीट्यूट इस ट्रायल को दोबारा शुरू करने के लिए तैयार है। यह ससून अस्पताल में सोमवार से शुरू हो सकता है।