newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड-19 : नोएडा में HCL कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि

आईटी की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को कहा कि उनके नोएडा स्थित कार्यालय का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। कंपनी ने कहा कि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर स्वदेश लौटा कर्मचारी एकांतवास में रह रहा था और अब रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

नोएडा। आईटी की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को कहा कि उनके नोएडा स्थित कार्यालय का एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। कंपनी ने कहा कि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर स्वदेश लौटा कर्मचारी एकांतवास में रह रहा था और अब रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Corona

एचसीएल ने बयान जारी कर कहा, “दुर्भाग्य से हमारे नोएडा स्थित कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। चूंकि हमारा कार्यालय सभी सरकारी और हेल्थ एडवाइजरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर स्वदेश लौटा कर्मचारी एकांतवास में रह रहा था।”

बयान में आगे कहा गया, “सैनिटेशन और संपर्क ट्रेसिंग के सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।”

एचसीएल टेक्नोलॉजी ने कहा, “वर्तमान में कर्मचारी एक आइसोलेशन वार्ड में है और उसके परिवार को अच्छी से अच्छी चिकित्सा देखभाल व सहायता प्रदान करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।”

कंपनी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अन्य सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य अच्छा है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।