newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,254 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 83 लाख के पार

Corona Update in India: भारत में पिछले कुछ समय से कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,254 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है।

नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ समय से कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,254 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 83,13,877 हुई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 514 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ बढ़कर 1,23,611 हो गया है।

india corona

इसके अलावा 7,618 की कमी के बाद सक्रिय मामले 5,33,787 रह गए है। वहीं, 53,357 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 76,56,478 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल यानी 3 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,29,98,959 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 12,09,609 सैंपल कल टेस्ट किए गए है। इसके अलावा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 7 हफ्तों से कोरोना वायरस के औसत दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।

corona india

वहीं, दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 4.73 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 1,211,990 से अधिक लोग इस बीमारी के कराण जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।