newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या पहुंची 47 हजार के पार, एक दिन में आए करीब 67 हजार नए मामले

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या को लेकर बताया कि, अबतक देश में 23 लाख 96 हजार 638 मामले गए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की कुल संख्या अब 24 लाख के करीब पहुंच चुकी है। वहीं एक दिन में आने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66 हजार 999 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में इस वायरस की वजह से 942 मौतें हुईं हैं।

delhi corona

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या को लेकर बताया कि, अबतक देश में 23 लाख 96 हजार 638 मामले गए हैं। जिसमें 6 लाख 53 हजार 622 मामले सक्रिय हैं। वहीं इस महामारी के प्रकोप से 16 लाख 95 हजार 982 लोग ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस जानलेवा बीमारी की वजह से देश में अबतक 47 हजार 033 लोगों की जान जा चुकी है।

delhi corona

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) ने बताया कि, कल(12 अगस्त) तक कोरोना वायरस के कुल 2,68,45,688 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,30,391 सैंपल की टेस्टिंग कल(12 अगस्त को) की गई।