newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Corona: तो क्या भारत में दम तोड़ रहा है कोरोना?, रिकवरी रेट के ये आंकड़े देंगे आपको राहत

India Corona: दुनियाभर(World Wide) में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.91 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना(Corona) वायरस की वजह से 11.02 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले रोजाना भले ही 60 हजार से अधिक आ रहे हैं, लेकिन इसके रिकवरी रेट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि देशभर में कोरोना के कुल मामले अबतक 74 लाख के करीब है। शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़ें जारी करते हुए बताया कि, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 73 लाख 70 हजार 469 है, जिसमें 8,04,528 सक्रिय मामले हैं। वहीं 64,53,780 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,12,161 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 63,371 मामले सामने आए और 895 मौतें हुईं। आंकड़ों से साफ है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है जो इसके संक्रमण में आ रही कमी का साफ संकेत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कुल कोरोना वायरस मामलों में एक्टिव केस 11 प्रतिशत से भी कम हैं।

delhi corona

अभी की ताजा स्थिति को देखें तो देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब घटकर 804528 रह गई है जो देश के कुल कोरोना मामलों का 10.91 प्रतिशत है। दरअसल पिछले कई हफ्तों से कोरोना के नए आने वाले मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिस वजह से एक्टिव केस घट रहे हैं और देश में कोरोना से रिकवरी की दर में भी तेजी से सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 63371 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 7370468 हो गया है।

वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर बढ़कर 87.56 प्रतिशत हो गई है। हालांकि इस महामारी से जान गंवाने वालों को लेकर हालात अभी भी चिंताजनक है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 895 लोगों की जान गई है। अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 1,12,161 लोगों की जान ले चुका है।

corona india

टेस्टिंग को लेकर मंत्रालय ने कहा कि, कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, गुरुवार को देशभर में 10.28 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 9.22 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।

world corona death

वहीं दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 3.91 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 11.02 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 82.16 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 2.22 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर 51.70 लाख मामले सामने आए हैं और 1.52 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। रूस में भी 13.54 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 23 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।