newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना वैक्सीन बनाने की दौड़ में शामिल हैं भारत की ये 7 कंपनियां, जानें किस-किस स्टेज तक हो चुकी है इनकी पहुंच

प्रमुख वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह साल के अंत तक एक COVID-19 वैक्सीन विकसित करने की उम्मीद कर रहा है।

नई दिल्ली। कोरोना के विस्तार को देखते हुए अब हर कोई कोरोनी की वैक्सीन को लेकर उम्मीद लगाए बैठा हुआ है। वैसे वैक्सीन बनाने को लेकर दुनिया के कई देश तेजी के साथ लगे रहे हैं लेकिन भारत में ही कम से कम सात भारतीय फार्मा कंपनियां कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने के लिए काम कर रही हैं।

corona vaccine

बता दें कि जानलेवा वायरस कोरना के प्रसार को रोकने का एक निवारक खोजने के वैश्विक प्रयासों में शामिल हो गए हैं जो पहले ही विश्व भर में 1.4 करोड़ से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट, ज़ाइडस कैडिला, पैनासिया बायोटेक, इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स, मायनवैक्स और बायोलॉजिकल ई भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन पर काम करने वाली घरेलू फ़ार्मा कंपनियों में शामिल हैं।

corona vaccine trial

आम तौर पर टीकों के परीक्षण में कई साल के समय की आवश्यकता होती है और बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता होती है। लेकिन वैज्ञानिक महामारी के कारण महीनों के भीतर एक कोरोना वायरस वैक्सीन विकसित करने की उम्मीद कर रहे हैं। भारत बायोटेक को अपने वैक्सीन उम्मीदवार कोवैक्सिन के लिए चरण I और II के क्लीनिकल ​​परीक्षण करने की मंजूरी मिल गई है। इस वैक्सीन को हैदराबाद में कंपनी के सुविधा केंद्र में विकसित और निर्मित किया गया है। पिछले सप्ताह इसका मानव क्लीनिकल ​​परीक्षण शुरू किया गया था।

वैक्सीन के निर्माण को लेकर प्रमुख वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह साल के अंत तक एक COVID-19 वैक्सीन विकसित करने की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अडार पूनावाला ने पीटीआई को बताया, “वर्तमान में, हम एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पर काम कर रहे हैं, जो तीसरे चरण के क्लीनिकल ​​परीक्षणों से गुजर रही है। इसके अलावा, हम अगस्त 2020 में भारत में मानव परीक्षण भी शुरू करेंगे। वर्तमान स्थिति और क्लीनिकल ​​परीक्षणों पर हाल के अपडेट के आधार पर, हम उम्मीद कर रहे हैं कि एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन इस साल के अंत तक उपलब्ध होगी।”

Oxford University Corona Vaccine

पूनावाला ने बताया, “एस्ट्राजेनेका ऑक्सफोर्ड वैक्सीन और कोडेजेनिक्स के अलावा, हम दुनिया भर में कई संस्थानों के साथ वैक्सीन उम्मीदवारों के लिए विनिर्माण भागीदार के रूप में जुड़े हैं। इनमें दो अन्य के साथ ऑस्ट्रिया का थेमिस भी शामिल है।”