Corona Update: कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, तीन महीने बाद 24 घंटे में सामने आए सबसे कम केस

Corona Update: भारत में सोमवार तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 79 लाख के पार हो चुकी है। लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 45,148 नए मामले (New Case of Corona) सामने आए हैं, जोकि तीन महीने में सबसे कम हैं।

Avatar Written by: October 26, 2020 11:42 am
corona india

नई दिल्ली। भारत में सोमवार तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 79 लाख के पार हो चुकी है। देश में नए मामलों समेत अब तक दर्ज कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 79,09,959 हो चुकी है। लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 45,148 नए मामले (New Case of Corona) सामने आए हैं, जोकि तीन महीने में सबसे कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने सोमवार को ये जानकारी दी।

india corona
कुल मामलों में से 6,53,717 फिलहाल सक्रिय हैं, 71,37,228 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 से 480 मौतें हुई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,19,014 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, देश में रिकवरी की दर 90.23 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने कोरोनावायरस की लड़ाई में एक मील का पत्थर पार कर लिया है। 70 लाख से ज्यादा मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

corona india

महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 16,45,020 मामले दर्ज हो चुके हैं और 43,264 लोग इससे जान गंवा चुके हैं। इसके बाद स्थान आता है आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 9,39,309 सैंपल की जांच हुई, जिसके बाद जांच की कुल संख्या 10,34,62,778 हो गई।

corona in india

वहीं, देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4.8% चल रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 9,39,309 कोरोना टेस्ट हुए हैं। अब तक कुल टेस्ट की संख्या 10,34,62,778 हो चुकी है।