newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एमपी के मंदसौर में पुलिस की अनोखी कार्यवाही, लॉकडाउन में घूमने वालों को ‘समाज का दुश्मन’ बताकर तस्वीर खींची

मध्य प्रदेश के मंदसौर में लॉक डाउन में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। पुलिस ने उनके हाथ में पम्पलेट देकर फोटो खिंचवाई और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मंदसौर में लॉक डाउन में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। पुलिस ने उनके हाथ में पम्पलेट देकर फोटो खिंचवाई और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस पम्पलेट पर लिखा था – ‘मैं समाज का दुश्मन हूं , मैं घर पर नहीं रहूंगा।’ पुलिस के मुताबिक इस खतरनाक वायरस पर कुछ असामाजिक तत्व गंभीर नहीं हैं। उनकी खातिर ये एक सोशल एक्सपेरिमेंट है।

Mandsaur, Janta Curfew

देशभर में आज जनता कर्फ्यू के चलते लोग शाम तक अपने घरों से नहीं निकले पर मंदसौर में शाम को 5 बजे थालियां बजाने के बाद कई लोग सड़कों पर उतर आए। लगा मानो कोरोनावायरस का डर खत्म हो गया हो। ये हाल तब था जबकि कलेक्टर ने 25 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी। कई जगह पुलिस ने लोगो को समझाया भी ,लेकिन जब इसका भी असर नहीं हुआ तो मंदसौर एसपी ने एक नई ट्रिक इस्तेमाल की। उन्होंने तुरंत कई पेम्पलेट छपवाए जिन पर लिखा था ” मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।”

एसपी के आदेश के बाद पुलिस के जवान जगह जगह बेवजह घूमने वालों को यह पेम्पलेट हाथ में पकड़ा कर फोटो खींचने लगे। फिर यही फोटो व्हाट्सएप पर डालकर वायरल कर दी गयी। कुछ ही देर में इसके नतीजे भी सामने आने लगे। ये फोटो वायरल होते ही लोगों की सड़क पर भीड़ में कमी भी आई, क्योंकि सोशल मीडिया में इन पम्पलेट के साथ फोटो खिंचवाने वालों का जमकर मजाक उड़ रहा था। पुलिस का ये फार्मूला असर करता नजर आया।

Mandsaur, Janta Curfew

सोशल मीडिया में मंदसौर एसपी के इस एक्सपेरिमेंट को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोग नियम तोड़ने वालों को जमकर लताड़ भी रहे हैं। कोरोना का खौफ इतना ज्यादा लग रहा है कि लोग किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं।