newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक्शन में खट्टर सरकार, विदेश से लौटे आईएएस अफसर के घर फिर से चिपकाया क्वॉरन्टीन नोटिस

641 लोगों की हरियाणा सरकार की इसी लिस्ट में 194वें नंबर पर हरियाणा सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का नाम लिखा हुआ था। उनके घर चस्पा की गई नोटिस में साफ लिखा गया कि उन्हें 21मार्च से 4 अप्रैल तक समाजिक दूरी बना कर रखना है।

नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के मामले में बेहद सख्त है। सरकार की इसी सख्ती का असर उस वक्त दिखाई दिया जब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के घर के बाहर आज फिर से क्वॉरन्टीन नोटिस चिपका दिया गया। दरअसल मनोहर लाल खट्टर सरकार ने ही ऐसे लोगों की सूची तैयार की थी जो विदेश यात्रा करके लौटे थे। इसमें राजेश खुल्लर का भी नाम था राजेश खुल्लर जैसे ही विदेश यात्रा से लौटे, खट्टर सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए उनके घर के बाहर क्वॉरन्टीन नोटिस चस्पा करवा दिया।

Patna AIIMS Corona

राजेश खुल्लर हरियाणा के शीर्ष नौकरशाहों में से एक हैं। वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव हैं। इसके बावजूद खट्टर सरकार ने पूरी सख्ती दिखाते हुए उनके सरकारी आवास के बाहर यह नोटिस चस्पा करवाया। मगर इस बीच जानकारी मिली विदेश यात्रा से लौटने के बावजूद खुल्लर क्वारंन्टीन नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। उनके आवास के बाहर चिपकाए गई नोटिस भी फटी हुई मिली। उनके घर में लोगों की आवाजाही भी नोटिस की गई।

manohar lal khattar

हरियाणा सरकार इस पर तुरंत एक्शन में आई और आनन-फानन में राजेश खुल्लर के आवास के बाहर यह नोटिस फिर चस्पा कर दी गई। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करवाया गया कि खुल्लर समेत सभी 694 लोग क्वॉरन्टीन के नियमों का सख्ती से पालन करें। कोरोना संक्रमण के मामलों में खट्टर सरकार शुरू से ही जमकर एहतियात बरत रही है। हरियाणा सरकार ने ही सबसे पहले पहल करते हुए ऐसे लोगों की लिस्ट जारी की जो विदेश से लौटे थे। उन्हें 14 दिन की सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहा गया।

Rajesh khullar

641 लोगों की हरियाणा सरकार की इसी लिस्ट में 194वें नंबर पर हरियाणा सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर का नाम लिखा हुआ था। उनके घर चस्पा की गई नोटिस में साफ लिखा गया कि उन्हें 21मार्च से 4 अप्रैल तक समाजिक दूरी बना कर रखना है। ऐसे में जब चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में स्थित राजेश खुल्लर के बंगले के बाहर लगी नोटिस के फटे होने की खबर आई तो सरकार तुरंत एक्शन में आ गई और इस नोटिस को दोबारा चिपका दिया गया।