newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Scare: ओमिक्रॉन के बाद अब आया कोरोना का IUH वैरिएंट, फ्रांस में मिला पहला मरीज

लगता है कि नया वैरिएंट काफी खतरनाक हो सकता है। फिलहाल, ये कहा जा रहा है कि नए वैरिएंट की ज्यादा संक्रमण दर नहीं है। हालांकि, इसे लेकर अभी शोध जारी हैं। इससे पहले आया ओमिक्रॉन वैरिएंट अभी दुनिया के हर कोने तक फैल गया है और भारत समेत हर देश में हर रोज इसके तमाम मरीज सामने आ रहे हैं।

पेरिस। वायरस की गंभीरता उसके म्यूटेशन से तय होती है। कोरोना वायरस के अब तक दर्जनों म्यूटेंट आ चुके हैं। अब एक नया वैरिएंट फ्रांस में सामने आया है। इस वैरिएंट को IUH नाम दिया गया है और इसमें 46 म्यूटेशन देखे गए हैं। इससे लगता है कि नया वैरिएंट काफी खतरनाक हो सकता है। फिलहाल, ये कहा जा रहा है कि नए वैरिएंट की ज्यादा संक्रमण दर नहीं है। हालांकि, इसे लेकर अभी शोध जारी हैं। इससे पहले आया ओमिक्रॉन वैरिएंट अभी दुनिया के हर कोने तक फैल गया है और भारत समेत हर देश में हर रोज इसके तमाम मरीज सामने आ रहे हैं। अगर आईयूएच वैरिएंट खतरनाक बना, तो ये दुनियाभर में हाहाकार मचा सकता है।

वैज्ञानिकों ने नए वैरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.640.2 दिया है। ये वैरिएंट अब तक के सारे वैरिएंट से अलग है। इस नए वैरिएंट में असामान्य संयोजन दिख रहे हैं। वायरोलॉजिस्ट्स के मुताबिक नए वैरिएंट में कई आनुवांशिक बदलाव हुए हैं। वैरिएंट की खोज मेडिटरेनी इन्फेक्शन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने की है। वहीं, अब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने इस वैरिएंट के बारे में कुछ नहीं कहा है। पता चला है कि बीते साल नवंबर में ही नए आईयूएच वैरिएंट का पता चल गया था, लेकिन दुनिया का ध्यान अब इस तरफ गया है। टीका लगवा चुके लोगों को ये अपनी गिरफ्त में लेता है।

France Corona

इस वैरिएंट के पहले मरीज के बारे में बताया गया है कि वो नवंबर में 3 दिन की कैमरून यात्रा से फ्रांस लौटा। जब उसे सांस लेने में दिक्कत हुई, तो कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसके बाद जिनोम सीक्वेंसिंग से वैरिएंट का पता चल सका। इससे पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला था। 24 नवंबर 2021 को ओमिक्रॉन के बारे में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर कोएत्जी ने दुनिया को जानकारी दी थी। अब देखना ये है कि अब फ्रांस में जो वैरिएंट आया है, वो खतरनाक है या उसके मरीजों में भी ओमिक्रॉन की ही तरह सामान्य लक्षण दिखते हैं।