Omicron Becomes Deadly: कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्के में मत लीजिए, रिसर्च के मुताबिक बहुत खतरनाक है ये

ओमिक्रॉन के दो सब वैरिएंट हैं। इनमें से एक का नाम बीए-1 और दूसरे का बीए-2 है। जापान में हुई रिसर्च का नतीजा कहता है कि बीए-2 न सिर्फ तेजी से फैलता है, बल्कि गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। अमेरिका के लोक स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ. एरिक फिंगल डिंग ने इसे चिंताजनक घोषित करने की मांग कर दी है।

Avatar Written by: February 21, 2022 9:56 am
omicron

वॉशिंगटन। कोरोना की महामारी में वायरस के एक के बाद एक वैरिएंट आ रहे हैं। अल्फा वैरिएंट से इस महामारी की शुरुआत हुई थी और अब ब्रिटेन में डेल्टाक्रॉन वैरिएंट भी मिल चुका है। इस बीच, जापान में हुई एक रिसर्च से पता चला है कि ओमिक्रॉन नाम के जिस वैरिएंट को हल्का माना जा रहा था, उसका एक सब वैरिएंट काफी खतरनाक है और किसी को भी गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। इस रिसर्च के बाद एक अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO को इस वैरिएंट को तुरंत चिंता का कारण घोषित करने की मांग की है।

who2

दरअसल, ओमिक्रॉन के दो सब वैरिएंट हैं। इनमें से एक का नाम बीए-1 और दूसरे का बीए-2 है। जापान में हुई रिसर्च का नतीजा कहता है कि बीए-2 न सिर्फ तेजी से फैलता है, बल्कि गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। इस रिसर्च का नतीजा देखने के बाद अमेरिका के लोक स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ. एरिक फिंगल डिंग ने इसे चिंताजनक घोषित करने की मांग कर दी है। जापान की राजधानी टोक्यो की एक यूनिवर्सिटी में ओमिक्रॉन पर रिसर्च की गई है। पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ ने भी कहा था कि बीए-2 सब वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है। अब इसकी तस्दीक हो गई है।

WHO Corona vaccine

जापानी रिसर्चर्स ने खरगोशों को ओमिक्रॉन के दोनों वैरिएंट से संक्रमित कराया था। कुछ दिन बाद पता चला कि जिन खरगोशों को बीए-2 वैरिएंट से संक्रमित कराया गया, उनके फेफड़ों की हालत बहुत बदतर हो गई और वे खराब हो गए। बता दें कि बीए-2 सब वैरिएंट फरवरी में ही ब्रिटेन और डेनमार्क में मरीजों में मिला है। टीका लेने के बाद भी ये वैरिएंट लोगों को बीमार कर देता है। पता ये भी चला है कि बीए-2 ने अन्य सब वैरिएंट बीए-1 की जगह लेना शुरू किया है। यानी ये अब तेजी से फैल रहा है। इससे पहले ओमिक्रॉन पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में मिला था और पूरी दुनिया में देखते ही देखते फैल गया था।