newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत में Pfizer India को मिली कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति

Pfizer India: इस अनुमति के अलावा न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल नियमों के तहत विशेष प्रावधानों के अनुसार भारतीय आबादी पर क्लीनिकल ट्रायल(Clinic Trial) की भी छूट दी गई है।

नई दिल्ली। कोरोना के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए अब वैक्सीन के ट्रायल अपने अंतिम चरण में हैं। दुनियाभर में कुछ वैक्सीन के टीके लोगों मिलने शुरू किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। जिनमें ब्रिटेन भी शामिल हैं। वहीं भारत को लेकर बात करें तो भारत में आपातकालीन स्थिति में कोरोना वैक्सीन इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है। बता दें किदेश में  COVID-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (DCGI) के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (DCGI) से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद यह देश की पहली दवा फर्म बन गई है जो अब कोरोना वैक्सीन का आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल कर सकती है। इस फर्म को अनुमति मिलने को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसकी मूल कंपनी ने UK और बहरीन में पहले ही इस तरह की मंजूरी प्राप्त कर ली है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दवा नियामक को जो आवेदन सौंपे गए हैं उसमें फर्म ने देश में बिक्री और वितरण के लिए वैक्सीन आयात करने की अनुमति मांगी है।

बता दें कि इस अनुमति के अलावा न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल नियमों के तहत विशेष प्रावधानों के अनुसार भारतीय आबादी पर क्लीनिकल ट्रायल की भी छूट दी गई है। अनुमति पाने को लेकर फाइजर इंडिया ने 4 दिसंबर को DCGI को एक आवेदन सौंपा, जिसमें भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए अपने COVID-19 वैक्सीन को लेकर मंजूरी मांगी।

सूत्रों का कहना है कि देश में आयात और बाजार के लिए फर्म ने फाइजर-बायोएनटेक के COVID-19 mRNA वैक्सीन BNT162b2 को अनुमति देने के लिए फॉर्म CT-18 में EUA आवेदन किया है।

corona Pfizer Vaccine

ब्रिटेन में COVID-19 के खिलाफ बुधवार को Pfizer/BioNTech वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया था, जिसमें ब्रिटेन के नियामक दवाओं और हेल्थकेयर उत्पादों नियामक एजेंसी (MHRA) ने अपने आपातकालीन उपयोग के लिए एक अस्थायी अनुमति प्रदान की है