newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोयल व 13 लाख रेलवे कर्मचारी पीएम केयर्स फंड में देंगे 151 करोड़ रुपये

कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशवासियों से की गई अपील के बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वे और सभी रेलवे कर्मचारी पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपये योगदान देंगे।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशवासियों से की गई अपील के बाद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वे और सभी रेलवे कर्मचारी पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपये योगदान देंगे।

piyush goyal
एक ट्वीट में गोयल ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के आह्वान का अनुसरण करते हुए मैं और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी अपनी एक महीने की तनख्वाह और 13 लाख रेलवे और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कर्मचारी अपने एक दिन की तनख्वाह पीएम केयर्स फंड को दान करेंगे, जो 151 करोड़ रुपये होगा। मैं सहकर्मियों का आभारी हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि हमारा देश सुरक्षित और स्वस्थ रहे।”

Piyush Goyal Tweet PM cares Fund
मोदी ने कोविड-19 महामारी की तरह किसी भी प्रकार की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ शनिवार को पीएम केयर्स का शुभारंभ किया।

इसके पहले पीयूष गोयल ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि भारतीय रेल द्वारा ट्रेन कोचेस को आइसोलेशन वार्ड Sleeping accommodation में बदला जा रहा है। यह वार्ड मरीज, डॉक्टर्स और नर्सेस के लिये आवश्यक सुविधाओं से युक्त होगा। मरीजों को आइसोलेट करने और कोरोना वायरस Microbe के फैलाव को रोकने के लिये यह व्यवस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।