कोरोना महामारी को लेकर आज रात 8 बजे पीएम मोदी फिर करेंगे देश को संबोधित

इससे पहले पीएम मोदी ने 19 मार्च की रात 8 बजे देश को संबोधित किया था और उसमें लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। इस अपील का देशभर में असर देखा गया और लोगों ने इसका पालन भी किया।

Avatar Written by: March 24, 2020 11:26 am
PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वो कोरोना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि, “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।”

PM Modi corona live

इससे पहले पीएम मोदी ने 19 मार्च की रात 8 बजे देश को संबोधित किया था और उसमें लोगों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी। इस अपील का देशभर में असर देखा गया और लोगों ने इसका पालन भी किया। आज रात होने वाले संबोधन में पीएम मोदी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करेंगे।

pm modi tweet 8 baje

19 मार्च को पीएम मोदी ने देशवासियों से बात करते हुए कहा था कि, संकट के इस समय में, आपको ये भी ध्यान रखना है कि हमारी आवश्यक सेवाओं पर, हमारे हॉस्पिटलों पर दबाव भी निरंतर बढ़ रहा है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह ये भी है कि रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से जितना बच सकते हैं, उतना बचें।

Patna AIIMS Corona

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 500 के पार हो चुकी है और अबतक 10 मौत हो गई हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, कई राज्यों में कर्फ्यू भी लगाया गया है।