newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब द्वारका में रखे गए जमातियों की घटिया तस्वीर आयी सामने, फेंक रहे हैं यूरिन से भरी बोतलें

दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से 2361 जमातियों को बाहर निकाला गया था। इसमें से करीब 600 जमातियों को हॉस्पिटल्स में भर्ती  कराया गया था। बाकियों को दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगह क्वारंटीन किया गया था।

नई दिल्ली। जमातियों की बेहूदगी की घटिया तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजी तस्वीर द्वारका की हैं। ये जमाती उपद्रव की हदें पार करते जा रहे हैं। ये वही जमाती हैं जिन्हें दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकालकर देश के अलग अलग हिस्सों में रखा गया है।

दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज से 2361 जमातियों को बाहर निकाला गया था। इसमें से करीब 600 जमातियों को हॉस्पिटल्स में भर्ती  कराया गया था। बाकियों को दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगह क्वारंटीन किया गया था। अब इन आइसोलेशन सेंटर से लगातार जमातियों की शर्मनाक हरकते सामने आ रही हैं।आज भी द्वारका के सेक्टर 16 में स्थित आइसोलेशन सेंटर में जमातियों का बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है।

coronavirus

इस वीडियो में दिख रहा है कि जमातियों ने यूरिन से भरी बोतले नीचे फेंकी हैं। उस दौरान एक होम गार्ड भी वहां मौजूद था। इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के अधिकारी ने द्वारका सेक्टर 17 के थाने में शिकायत दी है। इस शिकायत में बताया गया है कि फ्लैट संख्या F-109, 110, 111, और 112 के पीछे के हिस्से में इस तरह की घटना हुई है। ये वीडियो वहां मौजूद अन्य होम गार्ड ने बनाया है।

tablighi jamaat nizamuddin markaz

अब इस मामले में अब लोकल प्रशासन और दिल्ली पुलिस मिलकर जांच कर रही है। उपद्रव करने वाले जमातियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं।