newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना : देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 51.8 प्रतिशत, 24 घंटे में ठीक हुए इतने मरीज

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है। कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,520 लोग जान गंवा चुके हैं।

नई दिल्ली। जहां एक तरफ देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते चले जा रहे हैं तो वहीं इसके साथ ही एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है। बता दें कि देशभर में कोरोना के 3.3 लाख मामले हैं, लेकिन इन सबके बीच इससे रिकवरी होने का जो रेट है वो 51.8 प्रतिशत हो चुका है। कोरोना से ठीक होने वालों की गति की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 7419 कोविड-19 के मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक भारत में 1,69,797 मरीज ठीक हुए हैं।

Kerala Corona

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक देश में सरकारी लैब्स की संख्या बढ़कर 653 हो गई है वहीं निजी लैब्स की संख्या भी 248 पहुंच गई है। यानी कि देश में अब कुल 901 प्रयोगशालाओं में जांच की जा रही है। बता दें कि सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 32 हजार 424 हो गई है। जिसमें 24 घंटे में कोरोना के 11502 नए मरीज मिले हैं और 325 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के एक लाख 53 हजार 106 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 9 हजार 520 मरीजों की मौत हो गई है।

corona

कोरोना की रफ्तार कुछ इस तरह से बढ़ रही है कि भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। विश्व स्तर पर देखें तो अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

Truenet machine Corona Test

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है। कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,520 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 3,950 लोगों की, गुजरात में 1,477 लोगों की और दिल्ली में 1,327 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।