Covid 19: हफ्ते के दूसरे दिन थोड़ी राहत, बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 6,594 नए मामले

Covid 19: वायरस के नए मामलों में आई कमी के बाद इससे (Coronavirus) से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,26,61,370 हो गई है। वायरस के खिलाफ चल रहे नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 195.35 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

रितिका आर्या Written by: June 14, 2022 10:13 am
coronavirus

नई दिल्ली। देश में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे थे। सामने आ रहे वायरस के नए मामलों का आंकड़ा 8 हजार के पार जा रहा था। हालांकि बीते 24 घंटे में वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के द्वारा मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 (Covid 19) के 6,594 नए मामले दर्ज हुए हैं। जबकि एक दिन पहले हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जो कोरोना के नए मामलों के आंकड़े जारी किए गए थे उसके मुताबिक, सोमवार को 8,084 नए मामले सामने आए थे।

corona vaccine

इतना बना हुआ है रिकवरी रेट

मिनिस्ट्री की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिव मामलों (Covid 19 Active Case) में कुल वायरस का 0.12 फीसदी है। वहीं, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 98.67 फीसदी बना हुआ है। बीते 24 घंटे के समय में Corona Virus के एक्टिव मामलों में 2,553 मामलों की वृद्धि देखने को मिली है। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.32 फीसदी बना हुआ है।

वैक्सीनेशन का ये है डेटा

वायरस के नए मामलों में आई कमी के बाद इससे (Coronavirus) से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,26,61,370 हो गई है। वायरस के खिलाफ चल रहे नेशनल वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 195.35 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,21,873 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,54,30,752 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।