newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में आए 95 हजार से अधिक मामले, कुल संख्या साढ़े 44 लाख से अधिक

टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) इसको लेकर जानकारी दी कि, कल(9 सितंबर) तक कोरोना वायरस(Corona Virus) के लिए कुल 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,29,756 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की संख्या अब तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95 हजार 735 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की वजह से 1,172 मौतें दर्ज की गई हैं।

Corona PPE Kit

देश में कोरोना के कुल संख्या पर नजर डालें तो अबतक देश में 44 लाख 65 हजार 864 मामले पाए गए हैं। जिसमें 9 लाख 19 हजार 018 मामले सक्रिय हैं तो वहीं इस वायरस से 75 हजार 062 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि कोरोना के संकट के बीच राहत की बात ये है कि देश में अबतक 34 लाख 71 हजार 784 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।

india corona

देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है जोकि चिंता का विषय है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44 लाख पार पहुंच गई है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है। लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं।

Corona Pic

वहीं टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) इसको लेकर जानकारी दी कि, कल(9 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,29,756 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।