newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के कुल साढ़े 47 लाख से ज्यादा मामले, ठीक होने वालों की संख्या 37 लाख के पार

देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना(Corona) मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 47 लाख 50 हजार से अधिक हो चुकी है। वहीं इस महामारी से ठीक होने वालों की तादाद अब लाख के पार जा चुकी है। राहत की बात है कि देश में कोरोना के जितने सक्रिय केस है, उससे कही गुना ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से रविवार को जानकारी दी गई कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 94 हजार 372 नए मामले सामने आए और 1,114 मौतें हुईं।

CORONAVIRUS

कुल मामलों पर नजर डालें तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, रविवार तक देशभर में कोरोना के कुल 47 लाख 54 हजार 357 मामले हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख 73 हजार 175 हैं। इसके अलावा इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 37 लाख 02 हजार 596 पहुंच गई है। आपको बता दें कि इस जानलेवा बीमारी के चलते देश में 78 लाख 586 लोगों की जान जा चुकी है।

lnjp corona

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने रविवार को टेस्टिंग को लेकर जानकारी दी कि, कल(12 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,62,60,928 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,71,702 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

corona vaccine trial

फिलहाल देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए।