newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Unlock 4 : आज से अनलॉक 4 में मिलने जा रही हैं और रियायतें, पर्यटकों के लिए खुल जाएगा ताजमहल

Unlock 4 : अनलॉक- 4(Unlock) में तमाम तरह की गतिविधियों की छूट दे दी गई है। अनलॉक- 4 भी कई चरणों का रहा। एक सितंबर से लागू हुए अनलॉक- 4 में 7 सितंबर से जहां मेट्रो सेवा(Metro Rail) शुरू होने की छूट मिली थी तो वहीं अब आज से कुछ और रियायतें मिलने जा रही हैं।

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से देशभर में लगे लॉकडाउन को अब धीरे-धीरे पूरी तरह से हटाने की कवायद शुरू हो गई है। आम जिंदगी को सामान्य करने के लिए अब अनलॉक को बढ़वा दिया जा रहा है। फिलहाल देश में कोरोना के मामले तो तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस बीच देश को तेजी से अनलॉक मोड में ले जा रहा है। इस वक्त अनलॉक- 4 चल रहा है। जिसके तहत तमाम तरह की गतिविधियों की छूट दे दी गई है। अनलॉक- 4 भी कई चरणों का रहा। एक सितंबर से लागू हुए अनलॉक- 4 में 7 सितंबर से जहां मेट्रो सेवा शुरू होने की छूट मिली थी तो वहीं अब आज से कुछ और रियायतें मिलने जा रही हैं।

Lockdown Unlock

आज से देश के कुछ राज्यों में जहां स्कूल-कॉलेज भी खुलने जा रहे हैं तो वहीं 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें भी रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पटरियों पर दौड़ना शुरू करने जा रही हैं। इसी के साथ ही सबसे बड़ी राहत उन लोगों को मिलने वाली है जिसके यहां कोई कार्यक्रम आयोजित होने वाला होगा क्योंकि आज से तमाम तरह के कार्यक्रमों में लोगों के शामिल होने की सीमा बढ़ाकर 100 कर दी गई है।

LOCKDOWN Shop

इसके पहले केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि सामाजिक/शैक्षणिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक समारोह और अन्य मंडली को 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी। जिसका मतलब ये हुआ कि अब किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ज्यादा लोगों को अनुमति मिल सकेगी। अभी तक यह अनुमति महज 50 लोगों की थी जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था।

indian-railways

वहीं भारतीय रेलवे की तरफ से आज से ट्रेनों को भी बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि रेलवे आज से कुछ खास रूट्स पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाने जा रही है। इसको लेकर रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि, ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी।क्लोन ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी। जिन स्टेशनों के लिए ज्यादा यात्री हैं, वहां ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए ये क्लोन ट्रेनें चलेंगी।

देशभर में मार्च के आखिरी सप्ताह से बंद पड़े स्कूल-कॉलेजों को आज से खोला जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार ने 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए 21 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन यूपी में कोरोना के हालात को देखते हुए फिलहाल ऐसा करने से रोक लगा दी गई है। लेकिन कुछ राज्यों में स्कूलों को खोलने की अनुमति शासन की तरफ से दी जा चुकी है।

वहीं आगरा का किला और ताजमहल सोमवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएंगे। हालांकि इस दौरान प्रवेश के लिए पर्यटकों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल को 17 मार्च से बंद कर दिया था। अब 21 सितंबर, सोमवार से ताजमहल को खोलने का निर्णय लिया गया है। यानी कुल 188 दिन बाद ताजमहल फिर से खोला जा रहा है।

इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से अनलॉक 4 के लिए जारी किए गए गाइडलाइन्स के मुताबिक कंटेनमेंट जोने के बाहर सभी गतिविधियों की अनुमति होगी, लेकिन अभी सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थेयटर, इंटरनेशनल हवाई यात्रा पर पाबंदी रहेगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तियों और वस्तुओं के इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट मूवमेंट पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इस तरह के मूवमेंट के लिए कोई अलग से अनुमति/अनुमोदन/ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।