newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली चुनाव : आज ओखला में योगी तो संगम विहार में नीतीश कुमार करेंगे रैली

दिल्ली में चुनावी सरगर्मी को देखते हुए आज का दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि भाजपा ने आज अपनी तरफ से बड़ी ताकत झोक दी हैं, दो बड़े चेहरे आज दिल्ली में प्रचार करते दिखाई देंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में प्रचार करेंगे। जहां योगी ओखला में चुनावी प्रचार करेंगे तो वहीं दिल्ली के संगम विहार इलाके में नीतीश कुमार लोगों को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को दिल्ली में बुराड़ी और संगम विहार दो विधानसभा सीटें दी हैं।

bjp-flags

नीतीश कुमार-अमित शाह एकसाथ

आपको बता दें कि संगम विहार में नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ रैली को संबोधित करेंगे।

amit shah nitish kumar

बता दें कि नीतीश कुमार ने बदले हुए सियासी समीकरण में अपनी राजनीतिक दशा और दिशा साफ कर दी है। नीतीश की छवि अभी तक ऐसे नेता की रही थी जो बीजेपी के साथ गलबहियां करते हुए धर्मनिरपेक्षता की राजनीति किया करते थे, लेकिन अब उन्होंने बदले हुए समीकरण में बीजेपी के एजेंडे के साथ आगे चलने का फैसला कर लिया है।

इसी वजह से नीतीश कुमार ने सीएए पर सवाल खड़े करने वाले अपने दो नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है जबकि जदयू के ये दोनों नेता उनके करीबी माने जाते थे। बीजेपी दिल्ली में जदयू के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरी है और अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे और पहली बार चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

योगी भी दिल्ली में

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात करें तो वो ओखला में जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ जिस ओखला विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे उसी के अंतर्गत आने वाले शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। यूपी के सीएम ने शनिवार को भी दिल्ली में कुछ जनसभाओं को संबोधित किया जिस दौरान उन्होंने सीएए के खिलाफ चलने वाले आंदोलनों को लेकर कांग्रेस और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

योगी का बयान

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए के विरोध-प्रदर्शन के नाम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले कांग्रेस और केजरीवाल गैंग के ही लोग थे। ऐसा करके वह क्या चाहते हैं? इनकी मंशा को समझें।

उन्होंने कहा कि, रही बात बीजेपी की तो हम इसे मां मानते हैं और मां के आंचल पर दाग लगाने वालों को बख्शेंगे नहीं। कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ योगी आदित्यनाथ के तेवर को देखते हुए उनके ओखला क्षेत्र में होने वाली रैली को अहम माना जा रहा है।