पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1334 नए केस, 27 की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Avatar Written by: April 19, 2020 5:26 pm
Lav Aggarwal

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का प्रकोप भारत में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1334 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से 27 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 15712 हो गई है। वहीं अबतक कुल 507 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 2232 मरीज ठीक हो चुके हैं जो कुल संक्रमितों का 14.19 फीसदी है।

Lav Aggarwal

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं देश भर में अबतक 2231 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 28 दिनों में पुदुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ।

आईसीएमआर के रमन आर गंगा-खेडकर ने बताया कि हमने अब तक 3,86,791 परीक्षण किए हैं। कल 37,173 परीक्षण किए गए थे, इनमें से 29,287 परीक्षण आईसीएमआर नेटवर्क की प्रयोगशालाओं में किए गए थे। वहीं 7,886 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं में परीक्षण किया गया।