कोरोनावायरस : एएमयू ने 22 मार्च तक स्थगित की कक्षाएं

कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने अपनी सभी कक्षाएं 22 मार्च तक स्थगित कर दी हैं। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय ने सेशनल परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं।

Avatar Written by: March 17, 2020 9:10 am

अलीगढ़। कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के चलते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने अपनी सभी कक्षाएं 22 मार्च तक स्थगित कर दी हैं। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय ने सेशनल परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय ने अलीगढ़, केरल, मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), किशनगढ़ (बिहार) और दिल्ली के छात्रों के लिए दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम के कोर्स की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं।

AMU

एएमयू प्रशासन के अनुसार, यह नया निर्णय शीर्ष अधिकारियों की एक विशेष बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने की।  साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि सभी सम्मेलन, कार्यशालाएं, सेमिनार, हॉल में होने वाले समारोह और खेल कार्यक्रम भी 31 मार्च तक स्थगित रहेंगे।

Aligarh Muslim University

हालांकि, विश्वविद्यालय और स्कूलों की परीक्षाएं के अनुसार आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होनी हैं। सर्कुलर के अनुसार, सभी शैक्षणिक दौरों को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है और इस मामले में दो हफ्ते बाद स्थिति को देखते हुए पुनर्विचार किया जाएगा।

Coronavirus

सभी छात्र और स्टॉफ को भी गैर-जरूरी यात्राएं और बड़े समारोहों में जाने से बचने की सलाह दी है। सर्कुलर में, “छात्रों को शिक्षण संबंधी कोई समस्या होने पर संबंधित शिक्षकों से ईमेल के जरिए संपर्क करने को कहा गया है।” विश्वविद्यालय के प्रवक्ता राहत अबरार ने कहा है कि पश्चिम बंगाल, बिहार और केरल के सेंटर वहां की राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करेंगे।