newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: सेना, टीचर, दिल्ली परिवहन निगम समेत कई क्षेत्रों में आमंत्रित किए गए आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

Government Job: सेना, टीचर, दिल्ली परिवहन निगम समेत कई क्षेत्रों में सरकारी भर्तियां निकली हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको इस सप्ताह निकली भर्तियों के संक्षिप्त में कुछ अपडेट्स देते हैं।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी में भविष्य तलाश रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। सेना, टीचर, दिल्ली परिवहन निगम समेत कई क्षेत्रों में सरकारी भर्तियां निकली हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको इस सप्ताह निकली भर्तियों के संक्षिप्त में कुछ अपडेट्स देते हैं।

दिल्ली जल बोर्ड समेत कई विभागों के कुल 168 पदों पर निकली भर्तियां

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), महिला एवं बाल विकास, दिल्ली आर्काइव्स और अन्य विभागों में कुल 168 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में मैनेजर (मैकेनिकल), प्रोटेक्शन ऑफिसर, पंप ड्राइवर, फिटर, मोटरमैन, फिटर सुपरवाइजर आदि शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए 9 मई 2022 तक DSSSB के अप्लीकेशन पोर्टल  dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकेंगे हैं।

सैनिक स्कूल, नालंदा ने टीचिंग- नॉन टीचिंग के 14 पदों पर निकाली भर्ती

सैनिक स्कूल, नालंदा ने टीचिंग-नॉन टीचिंग के कुल 14 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। ये रिक्तियां आर्ट मास्टर 1, बैंड मास्टर 1, काउंसलर 1 ( महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित), नर्सिंग सिस्टर (1, महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित), पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन (1, महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित), सामान्य कर्मचारी (7) के पदों पर निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्था की अधिकारिक वेबसाइट sainikschoolnalanda.edu.in पर जाकर आवेदन का प्रारूप देख सकते हैं और उसके आधार पर सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अटैच करके शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट को भरकर ‘प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल नालंदा, गांव-नानंद, पीओ-पावापुरी, जिला-नालंदा, राज्य-बिहार, पिन-803115’ पर भेज सकते हैं। शुल्क का भुगतान ऑफलाइन भी किया जा सकता है।

जेईई-एडवांस्ड 2022 की परीक्षा की नई तारीख का ऐलान

देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड, जिसका आयोजन पहले 03 जुलाई को होना था, अब ये परीक्षा रविवार, 28 अगस्त को कराई जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे कराएगा। लेकिन अब इसका अपडेटेड इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया है, जिसमें जानकारी दी गई कि जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 07 अगस्त से 11 अगस्त के बीच होगी। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त निर्धारित की गई है।

10वीं पास युवाओं के लिए आर्मी में निकली भर्तियां

भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) सेंटर में ग्रुप सी के 36 और ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (GRC) में लेवल -1 और लेवल-2 के कुल 14 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), स्टोर कीपर 2, कुक, MTS, वॉचमैन, लस्कर, वाशरमैन, टेलर, बार्बर, रेंज चौकीदार और सफाईकर्मी के पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आर्मी की अधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें इस फॉर्म को भरकर उसमें अपने डॉक्यूमेंट्स को अटैच करके द कमांडेंट, बंगाल इंजीनियर ग्रुप (बीईजी) सेंटर रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड के लिए 30 अप्रैल तक भेज सकते हैं। जबलपुर के लिए निकली भर्तियों में भी आवेदन इसी प्रक्रिया से 30 अप्रैल तक द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (GRC), जबलपुर, मध्य प्रदेश, पिन-482001 पर भेज सकते हैं।

दिल्ली परिवहन में 350 से ज्यादा वैकेंसी

दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली दिल्ली परिवहन निगम ने 300 से ज्यादा पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर, असिस्टेंट फोरमैन के कुल 357 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी निगम की अधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। कांट्रैक्ट बेस्ड इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई 2022 तक जारी रहेगी।

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 150 पदों पर निकली भर्ती

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने 150 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत ब्यूरो ने एसीआईओ के पदों पर ग्रेड-2/टेक्निकल के अंतर्गत भर्तियां निकाली हैं, जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 56 और शेष अन्य के लिए 94 पद इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के लिए जारी किए हैं। इन पदों पर आवेदन की उम्र सीमा 18 से 27 साल निर्धारित की गई है। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल, ncs.gov.in पर भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 7 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।