newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

असम : 12वीं में फर्स्ट डिवीजन हासिल करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से मिलेगी स्कूटी

असम बोर्ड (Assam Board) ने 12 वीं के परिणाम 25 जून को घोषित किए थे। इस साल बारहवीं कक्षा (Twelfth grade results) में 78.28 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। अब असम सरकार (Assam Goverment) ने बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (First Divison) हासिल करने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली। असम बोर्ड (Assam Board) ने 12 वीं के परिणाम 25 जून को घोषित किए थे। इस साल बारहवीं कक्षा (Twelfth grade results) में 78.28 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। अब असम सरकार (Assam Goverment) ने बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी (First Divison) हासिल करने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का फैसला लिया है। ये जानकारी मंगलवार को सूबे के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Education Minister Himanta Biswa Sarma) ने दी।

students

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को प्रज्ञान प्रसार भारती योजना के तहत स्कूटी दी जाएगी।

सरकार 12 वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को 22,000 स्कूटी वितरित करेगी। बारहवीं में प्रथम श्रेणी हासिल करने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से दी जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए आवेदन करना होगा। सरकार ने प्रति स्कूटी का बजट 50 हजार रुपये से लेकर 55 हजार रुपये के बीच निर्धारित किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहनों का वितरण 15 अक्टूबर 2020 तक पूरा हो जाएगा।  बता दें कि लाभार्थी अपने वाहनों को तीन साल से पहले नहीं बेच पाएंगे।

इसके अलावा, राज्य सरकार ने राज्य बोर्ड के छात्रों के लिए सरकारी कॉलेजों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का भी निर्णय लिया है। सरकार ने सरकारी कॉलेजों की बैठने की क्षमता को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का भी फैसला किया है। ये सीटें राज्य बोर्ड के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी।