newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Schools reopen : बिहार में 9 महीने बाद खुले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल

कोरोना (Corona) के चलते देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। लेकिन कोरोना के केस कम अब कम आने पर धीरे-धीरे स्कूल भी खुलने लगे हैं। आज से बिहार में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल (Bihar Schools Reopened) खुल गए हैं। करीब नौ महीने बाद 9 महीने बाद राज्य के स्कूलों में चहल-पहल देखी गई हैं।

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के चलते देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। लेकिन कोरोना के केस कम अब कम आने पर धीरे-धीरे स्कूल भी खुलने लगे हैं। आज से बिहार में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल (Bihar Schools Reopened) खुल गए हैं। करीब नौ महीने बाद 9 महीने बाद राज्य के स्कूलों में चहल-पहल देखी गई हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन का भी पूरा पालन किया गया है।

bihar school

बिहार सरकार से अनुमति मिलने के बाद पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में सोमवार से सरकारी तथा निजी विद्यालयों, कोचिंग सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो गया है। फिलहाल सरकार ने नौंवीं से 12वीं कक्षा तक के संचालन की अनुमति दी है, जिसमें 50 प्रतिशत छात्रों के ही आने की उपस्थिति रखने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि सोमवार को कई स्कूलों में 50 प्रतिशत की भी उपस्थिति नहीं देखी गई है।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक स्कूलों के वर्गों में अभी आधी क्षमता की ही उपस्थिति रहेगी। स्कूल प्रशासन को कोरोना के गाइडलाइन को पूरी तरह पालन करना हेागा। स्कूल में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनिंग से बच्चों के शरीर के तापमान की जांच की जा रही है। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा है।

सभी स्कूलों में सैनिटाइजर की व्यवस्था मुख्य गेट सहित अन्य स्थानों पर की गई है। सभी स्कूलों में बच्चों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है । उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दिसंबर महीने में राज्य आपदा समूह की बैठक के बाद चार जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था। 24 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किया था।