Government Job: HPCL, ISRO समेत कई सेक्टर्स में निकलीं बंपर भर्तियां, पंचायत विभाग ने महिलाओं के लिए निकाली 3000 से ज्यादा वेकेंसी

Government Job: भारत सरकार की तरफ से लगातार भर्तियां निकाली जा रही हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो हम ऐसी कई नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपनी पसंद के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

Avatar Written by: April 26, 2022 5:26 pm

नई दिल्ली। देश में बहुत से ऐसे युवा हैं, जिन्हें कोरोना में लगे लॉकडाउन के दौरान अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। ऐसी ही कुछ वजहें हैं, जिसकी वजह से लोग सरकारी नौकरी की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। पूरी दुनिया ने कोविड-19 के चलते आर्थिक मंदी का सामना किया, जिससे वो अभी तक नहीं उबर सकी है, लेकिन भारत सरकार की तरफ से लगातार भर्तियां निकाली जा रही हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो हम ऐसी कई नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर आवेदन करके आप अपनी पसंद के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

HPCL  ने कई पदों पर निकालीं बंपर भर्तियां

नई दिल्ली। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने ग्रेड सी के टेक्नीशियन, लैब एनालिस्ट, जूनियर फायर ऑफिसर और सेफ्टी ऑफिसर के कुल 186 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार HPCL की अधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तक निर्धारित की गई है।

महिलाओं के लिए पंचायत विभाग में 3000 से ज्यादा वैकेंसी

महिलाओं के लिए ग्राम पंचायत में नौकरी करने का सुनहरा मौका आया है। आज यानी मंगलवार से 3137 फीमेल हेल्थ वर्कर की भर्तियां शुरू हो रही हैं। योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट की उम्र 18 से 41 साल निर्धारित की गई है।

जम्मू-कश्मीर के लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक सेवाओं पर निकालीं भर्तियां

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक सेवाओं के कुल 220 पदों को भरने के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। सरकार ने इन पदों के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस), जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) और जम्मू-कश्मीर लेखा सेवा (जेकेएस) के पदों पर भर्रियों का प्रोसेस शुरू कर दिया है। योग्य उम्मीदवार जेकेपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट http://jkpsc.nic.in/ पर 15 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

ISRO ने कुल 55 पदों पर निकालीं भर्तियां 

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) ने योग्य कैंडिडेट्स से जेआरएफ, आरए और रिसर्च साइंटिस्ट के कुल 55 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। योग्य उम्मीदवार इसरो की इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 8 मई 2022 तक एनआरएससी (NRSC) की ऑफिशियल वेबसाइट nrsc.gov.in‍ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

BU भोपाल ने शैक्षिक और गैर शैक्षणिक के कई पदों पर निकालीं भर्तियां

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, BU भोपाल ने शैक्षिक और गैर शैक्षणिक के कुल 51 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जो उम्मीदवार उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा जारी नोटिफिकेशन में दी योग्यता पात्रता के अनुकूल हैं, वो 5 मई 2022 तक इसकी वेबसाइट bu.bhopal.ac.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करके जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करने के बाद आवेदन पत्र को 5 मई 2022 तक कुलसचिव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्यप्रदेश- 462026 पर जमा करा दें।

सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम ने कुल 150 पदों पर निकाली भर्तियां 

सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम ने असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स और असिस्टेंट डेटा एनालिस्ट के कुल 150 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट cris.org.in  पर जाकर 24 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयु सीमा 22 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है।