Government Job: गढ़वाल राइफल्स, SBI, चिकित्सा, परमाणु ऊर्जा विभाग समेत कई विभागों मेें निकली बंपर भर्तियां, REET-2022 परीक्षा का भी ऐलान

Government Job: सेना, चिकित्सा, बैंक समेत कई क्षेत्रों में सरकारी भर्तियां निकली हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको इस सप्ताह निकली भर्तियों के संक्षिप्त में कुछ अपडेट्स देते हैं। 

Avatar Written by: April 12, 2022 6:41 pm

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। सेना, चिकित्सा, बैंक समेत कई क्षेत्रों में सरकारी भर्तियां निकली हैं। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के नियमों और शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको इस सप्ताह निकली भर्तियों के संक्षिप्त में कुछ अपडेट्स देते हैं।

गढ़वाल राइफल्स, रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन, उत्तराखंड ने कई पदों पर निकालीं वेकेंसी

गढ़वाल राइफल्स, रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन, उत्तराखंड ने स्टेनोग्राफर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए अपना आवेदन और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ विज्ञापन जारी होने के तीन हफ्ते के अंदर-अंदर विज्ञापन में दिए पते पर भेज सकते हैं। पदों की कुल संख्या 13 है, जिसमें, स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 1 पद, क्लर्क के 2 पद, ब्लैकस्मिथ के 1 पद, कुक के 3 पद, बूट मेकर के 1 पद, वॉशर मैन के 1 पद, नाई के 2 पद, स्वीपर के 2 पद और रेंज चौकीदार के 1 पद शामिल हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन की आयु-सीमा 18-25 निर्धारित की गई है।

आवेदन भेजने का पता- कमांडेंट द गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन, जिला- पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड, पिन -24615 पर भेजें।

SBI में निकली भर्ती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए SBI की अधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 28 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों की संख्या 8 है, जिनमें मैनेजर (परफॉर्मेंस, प्लानिंग और रिव्यू) के 02 पद, एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क) के 04 पद और सीनियर एग्जीक्यूटिव (इकोनॉमिस्ट) के 02 पद शामिल हैं। आयु-सीमा, सलाहकार (धोखाधड़ी जोखिम) के लिए 63 साल, वरिष्ठ कार्यकारी (अर्थशास्त्री) के लिए 32 साल, प्रबंधक (प्रदर्शन योजना और समीक्षा) के लिए 25-35 साल निर्धारित की गई है।

REET-2022 की परीक्षा का ऐलान

राजस्थान ने ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्तियां निकालीं। इसके लिए आवदेन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, जो एक महीने तक चलेगी। REET-2022 की इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में शिक्षकों के चयन के लिए एक और परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पात्रता परीक्षा पास कर चुके कैंडीडेट्स ही आवेदन कर सकेंगे।

परमाणु ऊर्जा विभाग के प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान ने 31 पदों पर निकाली भर्तियां

भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान (IPR) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी गया है, जिसमें एमटीएस के कुल 31 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी (IPR) अधिकारिक वेबसाइट, ipr.res.in पर जाकर 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मेडिकल के कई पदों पर निकाली भर्तियां

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड यानी (UKMSSB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर 339 योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर 5 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 25 अप्रैल तक जारी रहेगी। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी UKMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर ऑनलाइन ऐप्लाई कर सकते हैं।