CBSE कल जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी 15 जुलाई को 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।

Avatar Written by: July 14, 2020 2:52 pm

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी 15 जुलाई को 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। इसकी जानकारी केंद्रीय एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को शुभकामनाएं भी दीं।

cbse

आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स कई दिनों से अपने रिजल्ट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सोमवार को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद उनकी यह बेचैनी और बढ़ गई। पहले उम्मीद थी कि सीबीएसई बोर्ड 12वीं की तरह 10वीं का भी रिजल्ट 15 जुलाई से पहले जारी कर देगा लेकिन एचआरडी मंत्री ने रिजल्ट कल जारी किए जाने की लेटेस्ट सूचना देकर लाखों छात्रों की बेचैनी कम की।

ऐसे देखें रिजल्ट

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। साथ ही छात्र अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। पहले http://cbseresults.nic.in पर जाये फिर होम पेज पर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही दूसरा पेज खुल जाएगा। इस पेज पर छात्र या छात्रा को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर, केंद्र नंबर की जानकारी देनी होगी। सभी जानकारी देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। जानकारी सही होने पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।